बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBI हेडक्वार्टर के लॉकअप में कैसी कटी चिदंबरम की रात...जानिए...

CBI हेडक्वार्टर के लॉकअप में कैसी कटी चिदंबरम की रात...जानिए...

N4N DESK: नाटकीय घटनाक्रम के तहत बुधवार रात सीबीआई के अधिकारियों ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया.उसके बाद उन्हें देर रात सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया। फिर  उनसे पूछताछ शुरू हुई।हालांकि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पी. चिदंबरम ने सवालों का जवाब नहीं दिया और चुपचाप रहना हीं बेहतर समझा।

बीती रात जब सीबीआई पी. चिदंबरम गिरफ्तार किया उसके बाद पूरी रात उन्हें सीबीआई मुख्यालय के लॉकर में काटनी पड़ी. जानकारी के अनुसार चिदंबरम ने कापी कम बात की..पूरी रात शांत रहे।सीबीआई के अफसर और डॉक्टर उनसे कुछ जानकारी लेनी चाही फिर भी वे चुप रहे।

डॉक्टरों ने उनका बीपी नोट किया गया साथ हीं तबीयत से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए.सीबीआई अफसरों ने पूछा कि वह कम्फर्टेबल हैं या नहीं? इस दौरान चिदंबरम ने हां-ना में जवाब दिए.

चिदंबरम को सीबीआई हेडक्वार्टर के लॉकअप नंबर पांच में रखा गया।लॉकअप के बाहर दो सीबीआई अफसर उनकी निगरानी कर रहे थे। लॉकअप रूम में सीसीटीवी कैमर लगे थे जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही थी।आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई अदालत से पूछताछ के लिए हिरासत मांग सकती है।


Suggested News