BIHAR NEWS : चलती ऑटो में युवक ने किया महिला से छेड़खानी, लोगों ने की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

PATNA : पटनासिटी की सडकों पर आज उस समय हंगामा मच गया. जब एक चलती हुई ऑटो में युवक के द्वारा एक महिला से छेड़खानी की जाने लगी. मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास की है. जब युवक द्वारा किए जा रहे छेडख़ानी का विरोध महिला ने किया तो हंगामा होने लगा और सड़क पर अफरा तफरी की स्थिति हो गयी.
इस घटना को देख वहां स्थानीय लोग भी इकठ्ठा होना शुरू हो गए. बाद में महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को वहां पर मौजूद पुलिस वालों के हवाले कर दिया. वही युवक ने छेड़खानी के आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है. सिर्फ ऑटो से उतरने के दौरान पैर महिला के पैर में सट गया था.
युवक ने कहा की इसी बात पर महिला आक्रोशित हो गई और मुझसे झगड़ा करने लगी. हालाँकि लोगों ने उस युवक की एक नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट करने लगे. लेकिन पुलिस मामले का बीचबचाव करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट