RANCHI : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले उठी सियासी हलचल अब शांत होती नजर आ रही है। तीन दिन पहले तक बगावती अंदाज में नजर आए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के तेवर अब नरम पड़ने लगे हैं। उन्होंने झामुमो के संस्थापक शिबु सोरेन को अपना भगवान बताया है। साथ ही एक बार फिर दिल्ली दौरे को निजी बताया है।
दरअसल, चंपाई सोरेन का यह नरम रूख गुरुजी शिबु सोरेन के साथ फोन पर बातचीत के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरूजी ने उनसे दो बार फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले को उन्होंने फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। इस दौरान चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन से बातचीत के बाद कहा, "शिबू सोरेन मेरे लिए भगवान हैं।
बता दें कि दो दिन पहले चंपाई सोरेन अचानक दिल्ली पहुंच गए थे। साथ ही उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने हेमंत सोरेन को लेकर कहा था कि एक दिन अचानक उन्होंने मुझे सीएम पद से हटा दिया गया और वह खुद सीएम बन गए। ऐसा लगा कि जैसा मेरा कोई अस्तित्व नहीं है।