CHHAPRA: सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने जब से अपना कार्यभार संभाला है। तब से ही वह लगातार चर्चों में बने हुए है। जिलाधिकारी जिले में आने के बाध अपने अनुठे अंदाज के लिए चर्चित हैं। डीएम आने दिन अलग अलग कार्रवाई को करते रहते हैं। वहीं अब डीएम का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकारी स्कूल की बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, बीते दिन छपरा के सरकारी स्कूल में मिड डे मील के खाने में छिपकली मिलने और दूषित भोजन करने से 35 से अधिक बच्चों के बीमार हो गए थे। वहीं अब जिले में मिड डे मील के खाने में छिपकली मिलने और बच्चों के बिमार होने की घटना के बाद डीएम के बालिकाओं के साथ भोजन करने अंदाज को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मकेर के बाघा कॉल पंचायत पहुंचे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी वहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंच गए और वहां की छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान भोजन व्यवस्था में गड़बड़ी की बात निकली तो जिलाधिकारी स्वयं बालिकाओं के साथ खाना खाने बैठ गये । भोजन करने के दौरान ही बालिकाओं ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं के बारे में बताया जिस पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं की समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण करने का निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर आवासीय विद्यालय की छात्राएं भी उत्साहित नजर आई।
विदित रहे कि सारण जिलाधिकारी अमन समीर जिले में आने के बाद से ही अपने अनुठे अंदाज के लिए चर्चित रहे हैं। जिसमें सरकारी कर्मचारी और अधिकारी के जींस पहनकर कार्यालय में आने पर रोक लगाना काफी चर्चित रहा था। जिलाधिकारी जिले में बदलाव लाने में लगातार प्रयासरत हैं।