बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा में युवाओं ने अनोखे अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, सरयू की लहरों पर लहराया 12 मीटर तिरंगा

छपरा में युवाओं ने अनोखे अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, सरयू की लहरों पर लहराया 12 मीटर तिरंगा

CHHAPRA : आज पूरा देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. लेकिन इसे पाने के लिए आज़ादी के दीवानों ने अपने जान की बाजी लगा दी. कई लोग हँसते हँसते फांसी के फंदे पर झूल गए. आज भी देशभक्ति की भावना लोगों में कूट कूट कर भरी है. इसी कड़ी में आज का स्वतंत्रता दिवस समारोह छपरा में अनोखे अंदाज़ में मनाया है. इस तरह यह दिन आज खास रहा. 

यहां सरयू की लहरों के बीच 12 मीटर का तिरंगा लहराया गया. आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है और लोग जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फ़हराकर तिरंगे की आन बान शान की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं. छपरा में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, यहां सरयू की लहरों के बीच युवाओं ने 12 मीटर का तिरंगा लहराया. 

सैंड आर्टिस्ट अशोक के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम 12 मीटर का तिरंगा लेकर सरयू के बीच में पहुंची, जहां तिरंगा को फहराया गया और सलामी दी गई. अशोक ने इस मौके पर लोगों से गंगा स्वच्छता का संकल्प लेने का आह्वान भी किया. 

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट 

Suggested News