CHAPRA : शहर के आमजन के बिजली सम्बंधित जन सुविधा को समुचित और बेहतर बनाने के लिए एनडीपीसीएल के एमडी डॉ आदित्य प्रकाश से छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की. इस दौरान विधायक ने एक समुचित योजना के साथ बिंदुवार समस्याओं को एमडी के समक्ष रखा.
विधायक डॉ गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की स्थानीय अधिकारियों के साथ पिछली बार बैठक करके कई मुद्दों के हल का निर्देश दिया गया था. लेकिन कुछ अधिकारी वर्षो से जमे होने के कारण मनमाने तरीके से काम करने से काम में तेजी नहीं आ रही है. जिसका सीधा असर आम जन पर हो रहा है. कई फीडर में तय सीमा में काम न होने और मास्टर प्लान न होने से कई घंटो तक पावर कट से गर्मी में लोग बेहाल रहे है.
उन्होंने कहा की जर्जर तार का होना और मानव बल के बिना संसाधन का काम करना काफी चिंतनीय विषय है.आए दिन दुर्घटना देखने को मिलती है. कई क्षेत्र के कनीय अभियंताओं के मनमाने रवैये के खिलाफ आमजन के लिखित शिकायत को भी एमडी के सामने विधायक ने रखा. एमडी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी समस्याओं के जल्दी ही निपटारे की बात कही.
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट