Railway News: रेल यात्रियों पर महंगाई की मार, 5 साल बाद बढ़ा ट्रेन का किराया, आज से नए रेट लागू, तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी बदले
Railway News: आज से रेल यात्रियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। करीब 5 सालों के बाद 1 जुलाई से रेल किराया बढ़ा दिया गया है। एसी, नॉन एसी सहित कई श्रेणी के किराया बढ़ाया गया है...

Railway News: रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अब जेब और ढीली करनी होगी। रेलवे ने करीब पांच साल बाद यात्री किराये में इजाफा किया है। नई दरें मंगलवार आज यानी 1 जुलाई से लागू हो गई हैं। रेलवे के मुताबिक, जनरल कोच में 500 किलोमीटर तक के सफर पर किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी तक के टिकट पर 5 रुपये, 2500 किलोमीटर तक 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर की यात्रा पर 15 रुपये का अतिरिक्त भार यात्रियों पर पड़ेगा।
नए रेट लागू
इसके अलावा सेकंड क्लास में आधा पैसा प्रति किलोमीटर, नॉन एसी या स्लीपर में एक पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी कोच में दो पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। रेलवे के किराया बढ़ाने से करोड़ों यात्रियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। साथ ही रेलवे ने कई नए नियम भी लागू कर दिया है। साथ ही रेल यात्रियों की लिए राहत की भी खबर है। रेलवे वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर कटने वाले जार्च से भी यात्रियों को छुटकारा दे सकता है।
तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम
रेलवे ने एक जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी बदल दिए हैं। अब तत्काल टिकट तभी बुक हो पाएगा जब यात्री का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा। जिन यात्रियों ने अभी तक अपना अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, वे ऑनलाइन तत्काल टिकट नहीं ले पाएंगे।
चार्ट अब 8 घंटे पहले
इसके साथ ही रेलवे ने आरक्षण चार्ट बनाने के समय में भी बदलाव किया है। अब ट्रेन रवाना होने से 8 घंटे पहले ही आरक्षण चार्ट जारी कर दिया जाएगा, जबकि पहले यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को पहले से ही यह पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।