छपरा पुलिस ने बस ड्राईवर की लाठी-डंडे से की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

छपरा पुलिस ने बस ड्राईवर की लाठी-डंडे से की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

CHAPRA : जिले में डोरीगंज पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। छपरा से आरा आ रही बस के चालक की पुलिस इसलिए पिटाई कर रही है। क्योंकि उसने ट्रकों के जाम से निकलने के लिए दूसरे लेन का सहारा लिया। पुलिस की इस करतूत का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

लेकिन बताया जा रहा है की इस मार्ग पर एक लेन पिछले 24 घन्टे से जाम है। ऐसे में यात्रियों से भरी बस जाम में न फॅसे चालक ने दूसरे लेन का सहारा लिया। जख्मी चालक ने बताया कि बाई लेन को ट्रक जाम रखते है। ऐसे में दाहिनी लेन से ही छोटे वाहन व यात्री बसे रोज आती जाती है। ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।

ऐसा नहीं करने पर आरा-छपरा के बीच बसे या छोटे वाहनों का चलना संभव नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई से हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि बाई लेन से जाने में 1 घंटे का सफर एक दिन में तय करना पड़ेगा। वह भी गारंटी नहीं है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News