बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कम समय में बेहतरीन काम : उत्कृष्ट तैयारियों व खुशनुमा माहौल के बीच छठ पर्व संपन्न, सम्मानित होंगे ड्यूटी पर तैनात रहे अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मी

कम समय में बेहतरीन काम : उत्कृष्ट तैयारियों व खुशनुमा माहौल के बीच छठ पर्व संपन्न, सम्मानित होंगे ड्यूटी पर तैनात रहे अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मी

अत्यधिक जलस्तर , तेज जल प्रवाह तथा दलदल की चुनौतियों के बीच  हर्षोल्लास एवं आयुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक मुस्तैदी के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व

 आपदा विभाग सचिव सह  प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए सभी को दी बधाई

PATNA : छठ पर्व के उत्कृष्ट और सफल आयोजन के लिए आपदा विभाग सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने पटनावासियों को बधाई दी है। उन्होंने उन सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने अपनी छठ पूजा छोड़ आम लोगों की सेवा में लगे रहे। इस सेवा भाव के लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

 प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि डीएम, एसएसपी, दंडाधिकारी, नगर आयुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी जो छठ पूजा की तैयारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं उन्हें सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उन पूजा समितियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने छठ पूजा के दौरान प्रशासन को सहयोग किया है। 

हर स्तर पर मुक्कमल तैयारी

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि छठ पर्व को यादगार बनाने के लिए प्रशासन की ओर से हर स्तर पर मुक्कमल तैयारी की गई थी। घाटों के पहुँच पथ से लेकर घाट तक आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। हर घाट पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गई थी। 

महापर्व छठ के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन पर प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया धन्यवाद

महापर्व छठ के सफल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने प्रमंडल स्थित सभी जिलों के सभी अधिकारियों, कर्मियों तथा पूजा समिति के सदस्यों एवं वोलेंटियर्स को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन  नगर प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , स्वयंसेवकों तथा पूजा समिति के सदस्यों ने  छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को सेवा एवं सुविधा प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा बल्कि दिन-  रात एक कर आपसी समन्वय एवं सहयोग से सभी अपेक्षित आवश्यक कार्य प्रभावी रूप से किए गए जो अत्यंत सराहनीय है। साथ ही श्रद्धालुओं का भी सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर आयुक्त ने भगवान भास्कर से प्रमंडलवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने घाट पर किया कैंप

प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों की टीम के साथ पटना के लॉ कॉलेज घाट पर कैंप किया तथा  गंगा तट के विभिन्न घाटों का भ्रमण कर व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को दिए जा रहे अर्घ्य के दौरान भीड़ प्रबंधन सहित अन्य गतिविधियों  का निरीक्षण किया। 

अपनी-अपनी ड्यूटी पर सक्रिय थे प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी

प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के अनुरूप सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर सक्रिय एवं तत्पर थे। प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा  भीड़ नियंत्रण तथा संपर्क पथ पर आवागमन को सुचारु रखा गया। साथ ही पीए सिस्टम द्वारा लगातार उद्घोषणा कर लोगों को पंक्तिबद्ध होकर चलने, धीरे धीरे चलने, बच्चों का हाथ नहीं छोड़ने, आतिशबाजी नहीं करने, नदी में तैराकी नहीं करने आदि के सहयोग की अपील की जा रही थी जो अत्यंत सराहनीय एवं प्रभावी रहा। रिवर पेट्रोलिंग तथा एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ की टीम भी लगातार सक्रिय एवं तत्पर रही।

पूजा समिति ने किया सम्मानित

लॉ कॉलेज घाट पर पूजा समिति भारत नवयुवक संघ द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं जिलाधिकारी पटना को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने पूजा समिति के पूर्व एवं वर्तमान सभी सदस्यों तथा स्वयंसेवकों द्वारा घाट पर संचालित कार्यों तथा उनके समर्पण एवं निष्ठा की सराहना की। प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Suggested News