जन्मदिन के मौके पर चिराग ने की मां पटनदेवी की आराधना, कहा पापा के सपनो को करूंगा पूरा

पटना...लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान अपने जन्मदिवस पर आज मां पटनदेवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां पटनदेवी की पूजा-अर्चना कर उनकी आरती की। चिराग पासवान ने कहा कि यह पहला मौका है जब मेरे जन्मदिन पर मेरे पापा नहीं हैं और उनके बिना मेरा यह पहला जन्मदिन है। साथ ही यह भी कहा कि मैं आज मां का आशीर्वाद लेने आया हूं, क्योंकि उनकी आशीर्वाद के बिना कुछ भी सम्भव नही है। साथ ही पिता जी के बिना चुनाव के रणभूमि में उतरा हूं। बिहार के विकास को लेकर जो पापा ने सपना देखा था, उसको पूरा करने में मैं लगा हुआ हूं। उनकी जो सोच थी बिहार उन्नत और खुशहाल हो, उसी कोशिश में मैं लगा हुआ हूं।
बता दें कि आज लोजपा प्रमुख चिराग पासवान का जन्मदिन है और इस मौके पर देश भर से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच चुनाव प्रचार करने से पहले वो पटना पटनदेवी मंदिर में मत्था टेक कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।
लोजपा प्रमुख ने कहा कि देश से मुझे जिस प्रकार से बधाई मिल रहा है और चुनाव जीत का आश्वासन मैं उससे उत्साहित हूं। पापा भी चाहते थे कि चुनाव में मेरी भूमिका अहम हो और अपनी पार्टी को शिखर तक ले जा सकूं।