बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिराग पासवान लेंगे आगे का निर्णय,143 विस सीटों पर प्रत्याशी देने की तैयारी,लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय

चिराग पासवान लेंगे आगे का निर्णय,143 विस सीटों पर प्रत्याशी देने की तैयारी,लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय

PATNA: चिराग पासवान ने लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी. बैठक में बिहार संसदीय बोर्ड के सभी मेंबर शामिल हुए.आज की बैठक में आगे सभी प्रकार के निर्णय के लिए लोजपा सुप्रीम चिराग पासवान को अधिकृत किया गया है.

143 विस सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में चिराग पासवान भी मौजूद थे. बैठक में सभी सदस्यों ने बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी राय रखी. बिहार संसदीय बोर्ड में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी को 143 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची बनाकर जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड को देनी है.

 राजू तिवारी ने बताया कि संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री को कथित तौर पर कालिदास कहा गया उस पर भी चर्चा हुई, और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बिहार चुनाव में गठबंधन में क्या तय होता है वह सभी फैसले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करने के लिए अधिकृत किया गया है।


Suggested News