बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिराग पासवान ने लोजपा संसदीय बोर्ड की बुलाई बैठक, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

चिराग पासवान ने लोजपा संसदीय बोर्ड की बुलाई बैठक, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

पटनाः लोजपा ने बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. बैठक नई दिल्ली में होगी जहां पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान भी शामिल होंगे. इस बैठक में बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विधायक राजू तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज एवं अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.

संसदीय बोर्ड की बैठक में आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी और संभावित प्रत्याशियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. बता दें कि बिहार एनडीए में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. जानकारी के अनुसार लोजपा 40 से अधिक सीटों की मांग कर रही है. लेकिन जेडीयू चिराग पासवान इस मांग से सहमत नहीं है. इसी वजह से  एनडीए में सीटों के बंटवारे पर अब तक  कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

बता दें कि चिराग पासवान इसके पहले बिहार के 119 संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुके हैं।लोजपा की कोशिश है कि इस बार के चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक सीटें मिल सके।

Suggested News