जेडीयू-लोजपा में अब आर-पार, चिराग पासवान ने अब सांसद चंदन सिंह को मैदान में उतारा...

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू के तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब लोक जनशक्ति पार्टी के नवादा से सांसद चन्दन सिंह इस मैदान में उतर गए है.
उन्होंने जदयू सांसद ललन सिंह पर पलटवार किया है. नवादा एम॰पी॰ ने कहा की ललन सिंह टेस्टिंग के विषय पर य प्रधानमंत्री को निशाना बनाना चाहते थे. लेकिन कन्फ़्यूज़न में चिराग़ पर बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा की बिहार में कोरोना टेस्टिंग कम हो रही है यह सिर्फ़ बिहारी या लोक जनशक्ति पार्टी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री भी बोल रहे है. प्रधानमंत्री जब बोलते है तो उसे आलोचना नहीं सुझाव समझना चाहिए. उन्होंने कहा की ललन सिंह चिराग पासवान की आड़ में प्रधानमंत्री पर हमला कर रहे है. यह उचित नहीं है.
प्रधानमंत्री के सुझाव पर चिढ़ना नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. उन्हें प्रधानमंत्री का अनादर नहीं करना चाहिए. उक्त आशय की जानकारी लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने दी.
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट