बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी ने पूर्व विधायक चितरंजन सिंह को अरवल से नहीं दिया टिकट,अब बागी बन निर्दलीय करेंगे नामांकन

बीजेपी ने पूर्व विधायक चितरंजन सिंह को अरवल से नहीं दिया टिकट,अब बागी बन निर्दलीय करेंगे नामांकन

पटनाः बीजेपी ने पहले फेज के चुनाव के लिए अरवल विधान सभा से पूर्व विधायक चितरंजन सिंह को टिकट नहीं दिया।इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।वे नामांकन के अंतिम दिन 8 अक्टूबर को अरवल से नामांकन दाखिल करेंगे।लेकिन बीजेपी जिसे अरवल से टिकट दे रही है उस पर पटना के थाने में फर्जीवाड़े और चिटिंग का केस दर्ज है।

बता दें कि,अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह पर पांडव गिरोह सरगना संजय सिंह पर जानलेवा हमले में षडयंत्र का आरोप लगा था।इसके बाद धनरूआ थाने में केस दर्ज हुआ था। इसी केस में चितरंजन सिंह पर वारंट जारी हुआ था।बताया जा रहा है कि इसमें उन्हें कोर्ट ने बुधवार को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.अब इसके बाद कल गुरूवार को वे अरवल विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। 

चितरंजन सिंह ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनपर केस दर्ज कराया गया । कोर्ट से उमकी गिरफ्तारी पर स्टे लगाया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो क्या हुआ वे निर्दलीय तौपर चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखायेंगे।

Suggested News