बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष व नेता प्रतिपक्ष में भिड़ंत, माले विधायक वेल में पहुंचे, विजय सिन्हा ने सत्ता पक्ष को दी चुनौती

PATNA:  बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगने को कहा. माले विधायकों ने मांग उठाया कि तमिलनाडु की घटना में नेता प्रतिपक्ष ने अफवाह फैलाने की कोशिश की. फर्जी वीडियो के आधार पर दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई। ऐसे में विजय सिन्हा माफी मांगें. इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि किसी भी समय वे चर्चा को तैयार हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मीडिया के सामने तमिलनाडु प्रकरण पर बहस करें. दरअसल, सरकार मामले को घुमाने में लगी है. तमिलनाडु प्रकरण में जांच रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जाय. लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही. 

इधर, भाकपा माले विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे. सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन को गुमराह किया है. स्पीकर के बार-बार कहने के बाद भी माले विधायक शांत नहीं हुए। इसके बाद माले विधायक वेल में पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचारी हैं. भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने को लेकर ऐसा कर रहे. सत्ता पक्ष के लोग वेल में पहुंच रहे, यह उचित नहीं है.