बगहा में साफ़ सफाई बंद कर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

बगहा में साफ़ सफाई बंद कर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, गोरखपुर बेति

BETTIAH : बगहा में शहर की साफ़ सफ़ाई बन्द कर नगरपालिका परिषद के कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने से पहले सफ़ाईकर्मियों ने गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल बकाया भुगतान को लेकर नाराज़ सफ़ाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया है। लिहाजा गोरखपुर - बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर उतरे सफ़ाई कर्मियों ने बगहा में हल्ला बोल किया।

बताया जा रहा है कि NGO व संवेदक की कारस्तानी के कारण दीवाली औऱ छठ महापर्व को लेकर बकाए भुगतान की मांग पूरी नहीं होने के चलते सफ़ाई कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। 

Nsmch

बगहा नगर पालिका परिषद के ईओ व चेयरमैन पर भी अनदेखी व लापरवाही का आरोप लगाते हुए पर्व त्योहार के मौसम में जब तक भुगतान नहीं तब तक साफ़ सफ़ाई ठप करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि लंबे समय से दलित और महादलित सफ़ाई कर्मियों का वेतन मानदेय भुगतान लंबित है। यहीँ वज़ह है कि साफ़ सफ़ाई व्यवस्थाएं बन्द कर कर्मी सिस्टम के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट