बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश और अमित शाह में होगी मुलाकात, बैठक को लेकर बिहार सरकार ने की खास तैयारी, सियासी अटकलबाजी तेज

सीएम नीतीश और अमित शाह में होगी मुलाकात, बैठक को लेकर बिहार सरकार ने की खास तैयारी, सियासी अटकलबाजी तेज

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अक्सर बिहार दौरे पर आते रहते हैं। वहीं एक बार फिर अमित शाह बिहार आ रहे हैं। जिससे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में हैं। बिहार सरकार गृह मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर रही है। वहीं इसकी जानकारी जल और संसाधन मंत्री संजय़ झा ने दी है। संजय झा ने बताया कि सीएम नीतीश इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। बता दें कि, इस बैठक को लेकर सियासी अटकलबाजी भी हो रही है। एक बार फिर सीएम के भाजपा में शामिल होने के कयाश लगाए जा रहे हैं, हालांकि सीएम अपने बयान में अक्सर इस बात को नकारते आएं हैं। बीजेपी से देश को मुक्त कराने की बात करते रहते हैं। 

बिहार सरकार कर रही बैठक की तैयारी 

दरअसल, 10 दिसंबर को क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में होने वाली है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसको लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की 10 दिसंबर को महत्पूर्ण बैठक है। कई राज्य के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। बिहार सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है। सीएम ने अभी तैयारियो को लेकर बैठक की है। जब भी महत्पूर्ण बैठक होती है नीतीश कुमार उसमें शामिल होते हैं।

जल्द ही सीएम करेंगे बिहार यात्रा

वहीं विपक्षी गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक जोकि रद्द हो गई थी। उसे लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक पहले 6 दिसंबर को होनी थी लेकिन बैठक नहीं हुई। अगली बैठक जब भी होगी नीतीश कुमार जरूर जायेंगे। साथ ही सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक में लगातार काम करते हैं। तापमान अभी नहीं गिरा है जल्द ही नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे। 

दरभंगा एम्स के लिए केंद्र से ज्यादा राज्य सरकार कर रही खर्च

मालूम हो कि, दरभंगा एम्स को लेकर राज्य में विवाद जारी है। राज्य सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगाती आई है। वहीं दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर मंत्री संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने केंद्र की मांग के अनुसार सभी व्यवस्था करवा रही है। बिहार सरकार के द्वारा सारा काम किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा, बिहार सरकार मिट्टी भरा कर जो जमीन दे रहे हैं उसपर हजारों करोड़ खर्च हो रहे हैं, एम्स निर्माण में भारत सरकार से अधिक खर्च बिहार सरकार कर रही है। 

Suggested News