सीएम नीतीश जमजमाव वाले इलाकों का कर रहे एरियल सर्वे, फिर करेंगे डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों का एरियल सर्वे कर रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके बाद वे राज्य के सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
सीएम नीतीश एरियल सर्वे कर जमजमाव वाले क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि पिछले चार दिनों से बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश को लेकर जनजीवन प्रभावित हो गया है।
सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है। पटना के कई इलाकों में जमजमाव के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इसको लेकर बिहार सरकार हरकत में आ गई है। आपदा राहत कार्य में कई अधिकारियों को उतार दिया गया है।