सीएम नीतीश पहुंचे गांधी मैदान, पटना में रावण दहन कार्यक्रम शुरू, बीजेपी नेता मौजूद नहीं

PATNA:विजयदशमी ( Vijaya Dashami ) के मौके पर बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार,विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी पहुंचना था लेकिन वे नहीं पहुंचे हैं। सुषमा साहू को छोड़कर बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता मंच पर मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि बिहार में बाढ़ को लेकर बीजेपी ने दशहरा नहीं मनाने का फैसला ले रखा है।
गांधी मैदान में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।गांधी मैदान ( Gandhi Maidan ) में 64 वर्षों से रावण वध का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।