विपक्षी एकता के साथ आने का सीएम नीतीश को है इंतजार, कहा- मैंने अपना काम पूरा किया

PATNA : विपक्ष के अधिक से अधिक लोगों की एकता मेरी इच्छा है। तब से हम इंतजार कर रहे हैं। सब एकजुट हो जाएंगे तब न 2024 सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मैनें दो बार दिल्ली में सभी विपक्षी पार्टियों के लोगों के साथ मुलाकात की। अब हम सबको साथ आने का इंतजार कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के सभी लोगों को हमने इस बात के बारे में बताया है सब लोग मिलकर एक साथ बैठे।  इसके लिए मैं इंतजार कर रहा हूं उनके जवाब का। कांग्रेस की भी अगर इच्छा हो जाए और ज्यादा से ज्यादा लोग मिल जाए तो हम चुनाव में साथ उतर सकें।

सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा को भी खुब सुनाया

नीतीश कुमार ने इस दौरान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर कटाक्ष करते  हुए कि उनसे कोई एक जगह नहीं रहा है। वह पहले राजद में थे, फिर जदयू मे आया और अब उधर चला गया है। इन लोगों का कोई मतलब नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पहले उन्हें लेकर आए, राज्यसभा भेजा, लेकिन छोड़कर भाग गए, फिर लेकर आए तो बड़ी जिम्मेदारी दी, लेकिन अब फिर से भाग गए। कहा था अब कहीं नहीं जाएंगे।

Nsmch