बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव से पहले बिहार पर सौगातों की बारिश, सीएम नीतीश आज 3 मेडिकल कॉलेज समेत 2814.47 करोड़ की परियोजनाओं करेंगे उद्घाटन

चुनाव से पहले बिहार पर सौगातों की बारिश, सीएम नीतीश आज 3 मेडिकल कॉलेज समेत  2814.47 करोड़ की परियोजनाओं करेंगे उद्घाटन

PATNA : बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्र और राज्य सरकार दोनों बिहार पर सौगातों की बारिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 2814.47 करोड़ की लागत से बिहार में 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 

सीएम नीतीश कुमार सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल काॅलेज अस्पताल 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास करेंगे इस मौके पर 120 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ भी होगा इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और 45 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार आज कटिहार में 22.67 करोड़ की लागत से सौ बेड का नया भवन, दरभंगा में 45.00 करोड़ की लागत से नया सदर अस्पताल तथा 33.87 करोड़ की लागत से मोतिहारी सदर अस्पताल को माॅडल अस्पताल के रूप में उन्नयन तथा 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल के नये भवन का शामिल है. इसके अलावा दानापुर में 23.55 करोड़ की लागत से सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज में 13.26 करोड़ की लागत से 50 बेड, बेनीपट्टी  (13.10 करोड़), रक्सौल (17.05 करोड़), सिकरहना (16.72 करोड़), गोगरी (18.06 करोड़), वीरपुर (17.02 करोड़), त्रिवेणीगंज (17.02 करोड़) एवं बिरौल, दरभंगा में 18.35 करोड़ की लागत से 50-50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल की भी आधारशिला रखी जायेगी.

Suggested News