पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, गर्मजोशी से किया स्वागत

पटना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंचे हैं। लालू के पटना पहुंचे ही राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। इस बीच राजद सुप्रीमो से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे हैं। उनके साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी है।
इससे पहले लालू यादव का पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया है। इसके बाद यहां से वे सीधे राबड़ी आवास के लिए निकल गये। पटना एयरपोर्ट पर रिशिव करने के लिए उन्हें तेजप्रताप, तेजस्वी और राबड़ी देवी भी पहुंची थी।
वहीं पटना के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हटाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय मास्टर पर लगे आरोपों को निराधार बताया। भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी द्वारा कार्तिकेय मास्टर का इस्तीफा मांगे जाने पर उन्होंने कहा की सुशील मोदी झूठा है।