बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा में बोले CM नीतीश,30 लाख से अधिक वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ

बिहार विधानसभा में बोले CM नीतीश,30 लाख से अधिक वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ

PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि बिहार के तीस लाख बूढ़ों को वृद्धा पेंशन मिलेगा।इसकी शुरूआत हो गई है।60 साल की उम्र पूरा कर चुके करीब 1 लाख लोगों को अब तक पेंशन योजना की राशि उनके खाते में भेज दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के लाने से करीब 18 हजार करोड़ रू का भार आएगा।राजद सदस्य अब्दूल बारी सिद्दकी पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आप तो बिहार के वित्त मंत्री रहे हैं ।आपको इस तरह की योजना पर सवाल नहीं उठाना चाहिए था।

सिद्दकी  पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप कह रहे हैं कि बजट बढ़ रहा ।जब हम इतनी तरह की योजना लाए हैं तो उस पर काम करने के लिए बजट तो चाहिए।सीएम ने कहा कि आप विकसित प्रदेश नहीं हैं ।इसलिए आप विकसति प्रदेश से तुलना नहीं कर सकते।फिर भी हमने इस योजना के माध्यम से गांव गरीब बुर्जुगों को हर महीने पेंशन देने का प्रयास किया है।

सीएम ने कहा कि हम किसी को जर्बदस्ती किसी को पेशन तो दे नहीं सकते लेकिन जो फार्म भरेगा उसे पेंशन की राशि जरूर मिलेगी।

Suggested News