बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, 2.30 बजे होंगे रवाना

PATNA : उत्तर बिहार के कई जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया है। कोशी समेत उत्तर बिहार की कई नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि से मधुबनी, चंपारण, सीतामढ़ी जिले के कई इलाको में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं कई जगहों पर बांध भी टूट गई।
प्रदेश में बाढ़ के कहर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार आज आलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बाढ़ के बढ़ते कहर और हालात पर काबू पाने को लेकर विचार-विर्मश किया गया।
वहीं सीएम नीतीश कुमार कोशी समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए जायेंगे। सीएम 2.30 हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना होंगे इस दौरान वे सीमांचल समेत बाढ़ प्रभावित सभी जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लेंगे।