सीएम नीतीश और राजद नेता सिद्दीकी दरभंगा में साथ-साथ... कहीं ये नए राजनीतिक समीकरण के संकेत तो नहीं...

PATNA: बड़ी खबर बिहार की राजनीति से आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दकी की युगलबंदी दिखी है। सीएम आज बाढ़ पीड़ितों के मिलने दरभंगा गए हैं। वहां वे राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के गांव गए हैं। बाढ़ के बहाने सीएम नीतीश कुमार सिद्दकी के गांव पहुंचकर नया राजनीतिक समीकरण साधने का संदेश देने में जुट गए हैं।
सीएम नीतीश कुमार का सबसे पहले सीतामढ़ी में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरा का कार्यक्रम तय था।लेकिन बाद में इसमें तब्दीली कर दी गई।उनका दौरा सीतामढ़ी के बाद दरभंगा जाने का कार्यक्रम बन गया।दरभंगा के अलीनगर में उनका तीन कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम नीतीश बाढ़ प्रभावित अलनीगर का दौरा करने के बाद स्थानीय विधायक और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दूल बारी सिद्दकी के घर अलीनगर के रूपसपुर भी गए हैं।
बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के आवास गए और वहां दोपहर का भोजन किया।
सीएम नीतीश के राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के आवास पर जाने की खबर के बीच अब यह चर्चा तेज हो गई है कि कहीं यह मुलाकात बिहार में नई सियासी समीकरण के संकेत तो नहीं..