KHAGARIA : जिले के गोगरी अनुमंडल के गोगरी रेफरल अस्पताल के नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन 21 जनवरी को दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार दोनों अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द जो भी बचा हुआ काम है उसे समय रहते कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। अस्पताल प्रांगण के चारों ओर कार्य जोरों पर है। अस्पताल का रंगाई-पुताई भी शुरू हो गया है।
इन सबके बीच ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में जगह जगह दरारें पड़ गई है। जिसे जिला प्रशासन के अधिकारी छुपाने के लिए दीवार को पुट्टी करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह अस्पताल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाली है। कभी भी अस्पताल नीचे गिर सकता है। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को 100 बेड बने अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है ।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट