बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को गोलबंद करने के लिए आज दिल्ली रवाना होंगे सीएम नीतीश, रणनीति पर करेंगे चर्चा

2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को गोलबंद करने के लिए आज दिल्ली रवाना होंगे सीएम नीतीश, रणनीति पर करेंगे चर्चा

पटना. सीएम नीतीश कुमार आज अपने 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होंगे। यहां वे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को गोलबंद करेंगे। साथ ही विपक्ष के नेताओं के साथ 2024 की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कांग्रेस और वामदल समेत कई बड़ी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचेंगे। आज देर शाम ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 6 कामराज लेन पर मुलाकात होगी। इसके अलावा कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व लेफ्ट के नेताओं से मुलाकात होगी। 7 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर से मिलेंगे। वहीं सोनिया गांधी और शरद पवार के दिल्ली से बाहर होने के कारण समय तय नहीं हुआ है।

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश को 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कई बार इसका खंडन कर चुके हैं कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। लेकिन उन्होंने ये भी स्पष्ट कह चुके हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके लिए वे विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे। वहीं उनके समर्थक और जदयू द्वारा सीएम नीतीश के पीएम कैंडिडेट को लेकर लगातार माहौल बनाया जा रहा है।

कुछ दिनों पहले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी मिले थे। मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार केसीआर से सीएम नीतीश की बात नहीं बनी है। हालांकि इसका आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। केसीआर का मानना है कि भाजपा को हराने के लिए एक तीसरे मोर्चा बनाया जाए, लेकिन नीतीश की पार्टी जदयू का कहना है कि देश स्तर पर भाजपा को चुनौती देने के लिए बिना कांग्रेस और वामदल के संभव नहीं है।



Suggested News