CM नीतीश 'मोकामा' में नहीं करेंगे चुनाव प्रचार! कहा- हमें जख्म है..पार्टी के लोग प्रचार में गये हैं

PATNA: बिहार में दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव का प्रचार 1 नवंबर को समाप्त हो रहा है। तीन तारीख को गोपालगंज और मोकामा विस सीट के लिए वोट डाले जायेंगे। अब तक यह कहा जा रहा था कि सीएम नीतीश कुमार भी मोकाम में प्रचार करने जायेंगे. लेकिन अब संभावना कम ही है कि वो प्रचार करेंगे। सीएम नीतीश के पेट में चोट है,लिहाजा ठीक होने का इंतजार है. सीएम नीतीश ने 26 अक्टूबर को ही मीडिया के सामने पेट पर हुए जख्म को दिखाया था. तब नीतीश कुमार गाड़ी से छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बुधवार को सीएम नीतीश ने  जब सार्वजनिक तौर पर स्टीमर दुर्घटना में पेट पर हुए जख्म को दिखाया, तभी ये अँदाजा हो गया था कि उनके मोकामा-गोपालगंज में प्रचार करने की संभावना कम ही है।  

पटना के गर्दनीबाग ठाकुराबाड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूजा करने पहुंचे थे।इस दौरान जब सीएम नीतीश से सवाल पूछा गया कि क्या आप चुनाव प्रचार में जाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि हमें जख्म है. अभी ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन हमारी पार्टी का सब लोग वहां गया हुआ है.बता दें, मोकामा में इस बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने धूर विरोधी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी राजद उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में प्रचार किये हैं. बुधवार को उन्होंने मोकामा क्षेत्र में जन संपर्क किया था।