डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों से CM नीतीश चिंतित, कहा- दाम कम हो यह सबकी इच्छा लेकिन अभी तो 'रेट' बढ़ा हुआ है

PATNA: हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।बिहार में पेट्रोल 90 रू से पार कर गया है।डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इस बीच सीएम नीतीश भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से चिंतित हैं। मुख्यमंत्री ने भले ही साफ-साफ कुछ नहीं कहा लेकिन उनके बयान में चिंता स्पष्ट रूप से दिख रही थी।
CM नीतीश ने जताई चिंता
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरवस्वती पूजा समारोह में भाग लेने आईएएस कॉलनी पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज का दिन ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है। सीएम ने इस मौके पर बिहार के लोगों को शुभकामना दिया . डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि हां दाम तो बढ़े जरूर हैं। आगे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दाम न बढ़े,दाम कम हो यह सबकी इच्छा है। सीएम नीतीश ने कहा कि अभी तो दाम जरूर बढ़ा हुआ है।