बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM पहले और अफसर बाद में पहुंचे जनता दरबार, लेट से पहुंचे खास अधिकारी को CM नीतीश ने हाथ जोड़कर किया स्वागत

CM पहले और अफसर बाद में पहुंचे जनता दरबार, लेट से पहुंचे खास अधिकारी को CM नीतीश ने हाथ जोड़कर किया स्वागत

PATNA: नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायत सुन रहे। साल के पहले जनता दरबार में मुख्यमंत्री सचिवालय के बड़े-बड़े हाकिम ही लेट हो गए. मुख्यमंत्री टाइम से और उनके अधिकारी ही लेट से जनता दरबार में पहुंचे। कई शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के बड़े अधिकारी नीतीश कुमार के सामने पहुंचे तो सीएम ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया।

देर से पहुंचे अधिकारी का सीएम ने किया स्वागत 

जनता दरबार में देर पहुंचे एक अधिकारी को मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा,''आ गए.... बड़ी स्वागत है आपका,अधिकारी ने जवाब दिया- सर आ गए थे तो मुख्यमंत्री बोले-  कहां आ गए थे...आप तो गायब थे, लेट काहे थे, लेट हैं. आप सब लेटे हैं.

 भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में सीएम नीतीश ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को खोजा। पूछा वो नहीं आये हैं क्या.....कहां हैं? इसके बाद राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के बारे में पता किया गया. जानकारी मिली कि वे छुट्टी पर हैं. उस विभाग के सचिव जय सिंह मौजूद थे। मुख्यमंत्री को बताया गया कि अपर मुख्य सचिव नहीं हैं लेकिन उनकी जगह पर विभाग के सचिव जय सिंह मौजूद हैं. 

Suggested News