बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट पर बैठक में बोले CM, करेंसी से संक्रमण का खतरा, कैशलैस अपनाएं

कोरोना संकट पर बैठक में बोले CM, करेंसी से संक्रमण का खतरा, कैशलैस अपनाएं

DESK: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब कई राज्य सरकारें करेंसी नोट के लेन-देन को कम करने और कैशलेस व्यवस्था को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं.

दरअसल हर करेंसी नोट कई हाथों से होकर गुजरता है और इस दौरान वह अपने साथ संक्रमण को भी एक जगह से कई जगह पहुंचाने का कारण बनता है.

संक्रमण को रोकने और सावधानी बरतने के लिए हरियाणा सरकार ने इस विषय में एक अहम अपील की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- संक्रमण के खतरे को दूर करने के लिए सभी व्यापारी नकद मुद्रा के प्रचलन के स्थान पर कैशलैस सुविधा को बढ़ावा दें जैसा कि राज्य सरकार द्वारा कैशलैस को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान दैनिक जरूरतों जैसे, किराने की दुकानें, पेट्रोल पंप, दवाईयों की दुकानें खुली रहेंगी. जनता को डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाएं.

Suggested News