बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम ने पीएम को कहा हैप्पी बर्थ डे, राज्य में शुरू किए 70 ऑक्सीजन प्लांट, कहा - राज्य में अब नहीं होगी किल्लत

सीएम ने पीएम को कहा हैप्पी बर्थ डे, राज्य में शुरू किए 70 ऑक्सीजन प्लांट, कहा - राज्य में अब नहीं होगी किल्लत

PATNA : पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जन्मतिथि पर बिहार में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जा रहा है। वहीं इस अवसर को खास बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्लेक्स में आयोजित कार्याक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेगा वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि शुक्रवार को 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 70 आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।

विरोधियों पर बरसे सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 19 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण हो चुका है, अभी 43 से 60,  साल के लोगों का एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो गया है, 60 साल से ऊपर के लोगों को अभी तक 87 लाख  लोगों को टिका दिया जा चुका है, 18 से 44 उम्र के लोगों को अभी तक 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टीका पड़ चुका है, अभी तक चार करोड़ 70   लाख से ज्यादा लोगों को टीका पड़ चुका है, मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम हुआ है पहले बिहार में कुछ भी नहीं होता था। इस चीज को नहीं भूलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मंगल पांडे और स्वास्थ्य के अधिकारियों की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में टीकाकरण के साथ-साथ उनका टेस्ट भी चल रहा है, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर 1 दिन में दो लाख टेस्ट करने का लक्ष्य दिया, हम लोग प्रचार नहीं करते हैं हम लोग काम में विश्वास करते हैं।


ऑक्सीजन की किल्लत से मुक्त हुआ बिहार

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रधानमंत्री को जन्म दिवस पर शुभकामना दी और साथ ही विश्वकर्मा पूजा के लिए भी लोगों को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि अब कभी भी बिहार में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। आज 38 स्थानों पर प्रधानमंत्री केयर फंड से पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया गया जबकि अन्य स्थानों पर राज्य सरकार ने लगाया है, 10 मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए क्रायोजेनिक  ऑक्सीजन टैंक का इस्तेमाल किया गया है। इसी महीने के अंदर कई मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा हो जाएगा। सीएम ने कहा तीसरी लहर आएगी उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, इसके साथ-साथ अन्य बीमारियों के लिए भी डॉक्टर और नर्सों की ट्रेनिंग करा दी गई है,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि अभी तक 7 लाख   लोगों को आज के दिन टीका लग चुका है उन्होंने एक बार फिर राज्य के स्वास्थ्य के अधिकारियों को शुभकामना दी और कहा कि हम लक्ष्य को पूरा करेंगे उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई दी

Suggested News