लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ के पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन।
शून्य से शिखर की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन का सार संघर्षों से आगे बढ़कर उन्होंने अपना एक मार्ग बनाया। संपूर्ण समर्पण का भाव उनके जीवन का हिस्सा है। उन्होंने अपना सब कुछ भारत माता के चरणों में समर्पित किया है। और इसलिए पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है। भारत एक श्रेष्ठ भारत के रूप में उभर कर दुनिया का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है। एक ऐसा भारत जो अपनी आस्था का भी सम्मान कर रहा है विकास की यात्रा में आगे बढ़कर भारत की 140 करोड़ जनता के आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।
आज काशी के अंदर हमने देखा है स्वच्छता का कार्यक्रम हो रक्तदान का कार्यक्रम हो या फिर मरीजों के बीच में फल वितरण का कार्यक्रम रहा हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विश्वकर्म योजना का कार्यक्रम हो यह सभी सफलतापूर्वक आगे बढ़े हैं। बता दे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।