UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षनाथ मंदिर में सुबह जनता दरबार लगाया। सीएम ने एक-एक कर फरियादियों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान गोरखपुर जिले के पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे सभी फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत निस्तारण के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर है दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ ताल में स्थापित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण करेंगे लोकार्पण कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री गोरखपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना ग्रीनवुड अपार्टमेंट के 10 अवंतियों को आवंटन प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे लोकार्पण के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लोग सुबह 7:00 से रात 11:00 तक लजीज व्यंजनों का लुक उठा सकेंगे।
रामगढ़ ताल में क्रूज के बाद फ्लोट नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी तैयार है पिछले कुछ दिनों से इसको अंतरिम रूप दिया जा रहा है यह एक जगह स्थिर रहेगा और लहरों के साथ हिलता रहेगा इसे उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बताया जा रहा है।