बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मार्तंड महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ, परिवहन मंत्री ने किया उदघाटन, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

मार्तंड महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ, परिवहन मंत्री ने किया उदघाटन, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

मधुबनी . मार्तंड महोत्सव 2023 का आयोजन झंझारपुर प्रखंड के पारस धाम में किया गया.  कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, मधुबनी जिला परिषद् अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, झंझारपुर प्रमुख गौरी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों का पाग दुपट्टा ,गुलदस्ता ,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बताया मिथिला विद्वानों की धरती है. यहां मार्तंड महोत्सव 2011 से ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान सूर्य की प्रतिमा सोम मल्लिक के घर मिली थी. उसके बाद से ही यहां आयोजन किया जा रहा है. भगवान सूर्य को मिथिला ही नहीं पूरे बिहार में उगते हुए सूरज एवं डूबते हुए सूरज को अर्घ देकर प्रणाम करते हैं । मिथिला की पवित्र भूमि पर मंडल में श्रेय विद्यापति ऐसे महान विद्वान हुए हैं.

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की प्रतिमा 1983 ईस्वी में मिली . उसी समय से यहां भगवान सूर्य की पूजा हो रही है. 2011 ईस्वी से  मार्तंड महोत्सव मनाया जा रहा है. मार्तंड महोत्सव में काफी उत्साह लोगों का देखने को मिल रहा है. भगवान सूर्य के निमित्त यह मार्तंड महोत्सव मनाया जा रहा है मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की गई है.

मिथिला के प्रसिद्ध मैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्रा, आइडियल वाॅलीवुड गायिका दीक्षा तुर, कथक नृत्यांगना सृष्टि चौहान, गायक प्रवीण आकर्ष, हास्य कलाकार सुनील सावड़ा, लोक गायक कुंज बिहारी मिश्र, माधव मिश्रा और जूली झा समेत कई अन्य कलाकार  अपनी प्रस्तुति दीया। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ उपस्थित हुए। बता दें मार्तंड महोत्सव 2011 ईस्वी से ही मनाया जा रहा है लेकिन कोविड-19 कारण 2 वर्षीय नहीं मनाया गया इस बार भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी परी है शिक्षा का व्यवस्था किया गया है.


Suggested News