बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, पेयजल, शौचालय और लाइट को लेकर दिया जरुरी निर्देश

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, पेयजल, शौचालय और लाइट को लेकर दिया जरुरी निर्देश

BHAGALPUR : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने को लेकर श्री दिनेश कुमार, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक  आनंद कुमार, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ कहलगांव के मध्य विद्यालय श्यामपुर सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान तिथि को मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाले एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं) का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  भागलपुर में द्वितीय चरण में चुनाव कराया जाना है जिसके लिए मतदान की तिथि  26 अप्रैल 2024 निर्धारित है, उक्त तिथि को भागलपुर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं, जिनमें पेयजल, महिला पुरुष शौचालय, प्रकाश, रैंप, व्हीलचेयर, मतदाता सहायक, हेल्प डेस्क, पहुंच पथ छाया इत्यादि शामिल है, उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

रिपोर्ट - बालमुकुंद कुमार

Suggested News