बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सीएम, पंचायती राज मंत्री, मुजफ्फरपुर डीएम के खिलाफ दर्ज कराया गया परिवाद, यह है पूरा मामला

बिहार के सीएम, पंचायती राज मंत्री, मुजफ्फरपुर डीएम के खिलाफ दर्ज कराया गया परिवाद, यह है पूरा मामला

MUZAFFARPUR : मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां पर  बिहार के सीएम और मुजफ्फरपुर के डीएम सहित कई लोगों के खिलाफ आज आनंद कुमार झा जिला महासचिव लोक चेतना दल मुजफ्फरपुर के द्वारा एक परिवाद दायर किया गया।

मामला औराई प्रखंड के पंचायत भवन चोरी के मामले से जुड़ा है। जिसको लेकरमुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड अंतर्गत औराई पंचायत में पंचायत सरकारी भवन एवं अन्य सामग्रियों को नाजायज तरीके से बेचने के खिलाफ एसीजेएम प्रथम पश्चिमी मुजफ्फरपुर में परिवाद दर्ज कराया गया जिसकी अगली सुनवाई 21 मई 2022 को होगी। इस परिवाद में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार, प्रणव कुमार जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, औराई अंचलाधिकारी वर्तमान, वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय बिहार सरकार, वर्तमान मुखिया औराई ,वर्तमान पंचायत सचिव औराई सहित सभी लोगों को आरोपी बनाया गया। 

परिवाद के समर्थन में आनंद कुमार झा ने कहा कि औराई प्रखंड अंतर्गत औराई पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन को तोड़कर उसकी सामग्री को बेच दिया गया है । जिस पर सरकार एवं प्रशासन द्वारा कार्रवाई में लापरवाही हो रही थी । जिस कारण आज मेरे द्वारा परिवार दायर किया गया ।

बीते माह की है घटना

पंचायत भवन चोरी की घटना बीते माह की है, औराई के मुखिया और पंचायत सचिव ने 15 साल पुराने पंचायत भवन को बिना किसी सरकारी आदेश के तुड़वा दिया और बाद में पंचायत भवन के ईंट से लेकर वहां का एक-एक सामान बेच दिया। जिसको लेकर दोनों से जवाब मांगा गया था। लेकिन, इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।



Suggested News