INDIA गठबंधन में चौड़ी हो रही है कांग्रेस-आप की दरार, दिल्ली के बाद अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी दोनों पार्टियों ने चुन ली अपनी अलग राहें

DESK : केंद्र की मोदी सरकार को 2024 लोकसभा चुनाव में हराने के लिए बने इंडिया गठबंधन की दो प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और आप के बीच की दरार लगातार चौड़ी होती जा रही है। पहले कांग्रेस ने यह घोषणा की दिल्ली के सभी सात लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं अब केजरीवाल की पार्टी ने भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होनेवाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस से सत्ता छीन चुकी 'आप' ने अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में अकेले सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान भी करने जा रही है। आप को लगता है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई में आम आदमी पार्टी उन्हें एक बेहतर विकल्प दे सकती है। ऐसे में भाजपा से ज्यादा 'आप' का सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ना कांग्रेस के लिए अधिक टेंशन की बात हो सकती है, क्योंकि दिल्ली, पंजाब, गोवा से लेकर गुजरात तक में यह दिख चुका है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस के वोटबैंक पर ही कब्जा किया है।
'आप' राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि 22 अगस्त को राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें उम्मीदवारों का चयन करके लिस्ट राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि 25 अगस्त तक 'आप' की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी करेगी बड़ी इंट्री
राजस्थान के साथ आप छत्तीसगढ़ में भी बड़ी इंट्री करने की तैयारी में है। यहां भी राजस्थान के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में केजरीवाल खुद छत्तीसगढ़ दौरे पर जानेवाले हैं और वहां की मौजूदा राजनीतिक माहौल में पार्टी कहां बड़ा प्रभाव डाल सकती है, इसकी जानकारी लेंगे। बता दें राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है। जहां केजरीवाल की इंट्री कहीं न कहीं कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचाएगी