बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-कोरोना को लेकर आंकड़ेबाजी का खेल खेलरही है सरकार

कांग्रेस का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-कोरोना को लेकर आंकड़ेबाजी का खेल खेलरही है सरकार

Patna : कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच चुनाव होने की बात को लेकर एकबार फिर प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना को लेकर जो आंकड़ेबाजी का खेल चुनाव आयोग के सामने राज्य सरकार द्वारा पेश किया जा रहा है वह उसे बहुत भारी पड़ेगा। 

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार चुनाव आयोग को दिखाना चाहती है कि हमारे यहां कोरोना की स्थिति ठीक है। जबकि बिहार में स्वास्थ्य पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बेतहासा वृद्धि हो रही है। वही राज्य सरकार संक्रमित मरीजों की संख्या जानबूझकर कम बता रही है। सरकार ने इस आंकड़ेबाजी का खेल खेलने के लिए प्रत्य अम्रित को लाया है। लेकिन कोरोना को लेकर आंकड़ाबाजी का खेल भारी पड़ने वाला है।  

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस का चुनाव आयोग से आग्रह है कि जब तक बिहार में कोरोना काबू में न आ जाए, तब चुनाव न कराए। जेडीयू सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए चुनाव चाहती है। वर्तमान समय में सर्वदलीय राय बने तब ही चुनाव होना चाहिए।

वहीं उन्होंने कहा है कि एनडीए में आतंरिक कलह अपने चरम पर है। बिखराव तय है। लोजपा कभी भी एनडीए छोड़ सकती है। जबकि महागठबंधन एकजुट है। उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान को असंतोष हैं तो एनडीए छोड़ देना चाहिए और महागठबंधन को मजबूत करने में सहयोग करना चाहिए। 

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि चिराग पासवान का महागठबंधन में कांग्रेस स्वागत करेगी। चिराग पासवान अगर आना चाहे तो उन्हें महागठबंधन में सम्मान के साथ एडजस्ट किया जाएगा। 

पटना से देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News