बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने बिहपुर प्रखण्ड में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा मौका मिला तो रेल और सड़क की उपलब्ध कराऊंगा सुविधा

भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने बिहपुर प्रखण्ड में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा मौका मिला तो रेल और सड़क की उपलब्ध कराऊंगा सुविधा

BHAGALPUR : कांग्रेस विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के बिहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस क्रम में शर्मा कहारपुर, मुसहरी, गोविन्दपुर, हरियो, सहोरी, जयरामपुर, नन्हकार, कोरचक्का, मड़वा राय टोला, मड़वा स्कूल चौक, जमालपुर इमामबाड़ा चौक, बिहपुर पोस्ट ऑफिस रोड, दयालपुर बजरंगबली चौक, दयालपुर ग्राम, सुराहा, नवटोलिया, जागीर टोला, चकप्यारे, झण्डापुर कुमर टोला काली स्थान, शेख, यादव टोला झण्डापुर, झण्डापुर चौधरी टोला, औलियाबाद, अरसंडी, बिहपुर ठाकुरबाड़ी, बिहपुर खानकाह, बिहपुर बाजार, स्वराज आश्रम, बिक्रमपुर नया टोला दुर्गा स्थान, मिल्की दुर्गा स्थान, मिल्की ग्राम, सोनबर्षा कठौतिया, दुमुही चौक, सोनबर्षा ग्राम, कर्बला चौक, मजार शरीफ, बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर, भगवतीपुर, गौरीपुर, नरकटिया, मुख्य सड़क लत्तीपुर चौक, जमालदीपुर, करहरू इत्यादि जगहों पर जाकर अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया।

शर्मा ने स्थानीय लोगों से कहा कि बिहपुर मेरी कर्मभूमि है और मैं इस इलाके की समस्याओं को जनदीक से जानता हूँ। यह प्रखण्ड सक्षम नेतृत्व के आभाव में विकास से अभी भी कोसों दूर है। आप मुझे एक बार अपने मतों से चुनकर संसद भेजे मैं आपको एक विकासोन्मुख और विकसित बिहपुर बनाकर दूँगा। इस क्षेत्र में रेलवे एवं राजमार्ग की सुविधाओं के साथ खाद्य आधारित उद्योगों की स्थापना करवाऊँगा।

इस दौरे में उनके साथ मोईन राईन, गौरव कुँवर, इरफान आलम, रोहित आनन्द शुक्ला, मो० सबरार आलम, शम्स तबरेज, मो० अफरोज, मो० जावेद, विजय कुमर, सत्तीश यादव, नन्दू यादव, पवन राय, मनोज शर्मा, मो० रूस्तम, परमहंस अमित इत्यादि शामिल थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News