बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में मचे सियासी भूचाल में अलर्ट मोड में कांग्रेस, विधायकों को पटना में रहने का दिया गया निर्देश

बिहार में मचे सियासी भूचाल में अलर्ट मोड में कांग्रेस, विधायकों को पटना में रहने का दिया गया निर्देश

PATNA : बिहार में मचे सियासी भूचाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा की राज्य में जो राजनीतिक हलचल चल रहा है। उसके मद्देनजर पार्टी के विधायकों को शाम के छः बजे तक पटना बुलाया गया है। 


उन्होंने कहा की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कल भर रुक जाइए। कुछ ना कुछ होगा। उधर राष्ट्रीय जनता दल ने आज होनेवाली विधायकों की बैठक को टाल दिया है। अब विधायकों की बैठक कल आयोजित की जाएगी।  

वहीँ राजद की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। तेजस्वी यादव ने आरजेडी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अब आरजेडी में फिर नए प्रवक्ता की सूची जल्द बनाएगी जाएगी। पार्टी ने निर्णय लिया है की अब आरजेडी में सिर्फ तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ही किसी मुद्दे पर पार्टी की ओर से बोलेंगे। 

बताते चलें की बिहार में सरकार बदलने की सियासी हलचल तेज हो गयी है। ऐसे में भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जदयू ने जहाँ कल पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठकों बुलाई है। वहीँ हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी विधायकों को पटना बुलाया है।  

Suggested News