बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : कांग्रेस पार्टी का आरोप, लॉक डाउन में खाद्य पदार्थों के कीमत में वृद्धि हो रही है

BIHAR NEWS : कांग्रेस पार्टी का आरोप, लॉक डाउन में खाद्य पदार्थों के कीमत में वृद्धि हो रही है

BHAGALPUR : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर एक बार फिर हमलावर रुख अख्तियार किया है. इस मामले को लेकर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में सरकार पूरी तरह विफल रही है. 

उन्होंने कहा की रोजगार बंद रहने से गरीब तो परेशान हो ही रहे हैं. साथ ही खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी के कारण लोग कोरोना से कम भूख से ज्यादा मरने को विवश हो जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी जब लॉक डाउन है. इसके बावजूद लगातार खाद्य पदार्थों के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रतिदिन वृद्धि हो रहा है. जिससे जनता पूरी तरह त्रस्त है. केंद्र एवं राज्य सरकार लोगों को ठगने का कार्य कर रही है. 

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने मुख्यमंत्री से खाद्य पदार्थों के दामों में हो रहे वृद्धि पर अंकुश लगाए जाने, जरूरतमंद लोगों को राशन और सभी लाभुकों को उनके खाते में जल्द से जल्द सहायता राशि दिए जाने की मांग की है.

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 



Suggested News