बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम फैसले का कांग्रेस पार्टी ने किया स्वागत, कहा राहुल गांधी की मांग पर लगी मुहर

पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम फैसले का कांग्रेस पार्टी ने किया स्वागत, कहा राहुल गांधी की मांग पर लगी मुहर

GAYA : आज देश के सर्वोच्च न्यायालय ने पेगासस जासूसी मामले की जांच कराने हेतु जस्टिस आर वी रवींद्रन की अध्यक्षता में पूर्व जज, पूर्व आई पी एस, सहित फोरेंसिक संस्थान के प्रोफेसर, आई आई टी के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर आदि की टीम गठित की गयी है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अशरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, डॉ मदन कुमार सिन्हा, श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पेगासस जासूसी मामले सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है। देश में विपक्ष की आवाज कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट के जज, पूर्व चुनाव आयुक्त, वरिष्ठ निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकार, भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता, व्यवसायियों के फोन टैपिंग कर उनके निजता पर हमला करना बहुत बड़ा अपराध है, जिसकी सच्चाई की जांच कराना नितांत आवश्यक है।

नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगातार इस संबंध में विस्तृत हलफनामा दाखिल की मांग के बावजूद सरकार ने बहुत ही संक्षिप्त हलफनामा दाखिल किया जो नाकाफी है, इसलिए ही इस मामले को विशेषज्ञ टीम से जांच कराना नितांत आवश्यक है। नेताओं ने कहा कि आज के सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने राहुल गांधी द्वारा लगातार इस मामले की जांच कराने की मांग पर मुहर लगाने का काम किया है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News