पटना-बिहार में तीन चरण का मतदान हो चुका है और चौथे, पांचवे चरण का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. इंडी गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की शनिवार यानी आज बिहार में दो चुनावी रैलियां समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हो रही है लेकिन राज्य में इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा और सबसे सक्रिय नेता तेजस्वी यादव खड़गे की किसी सभा में मंच पर नहीं होंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को चौथे चरण में होनेवाले समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र और पांचवें चरण के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे समस्तीपुर में और दो बजे मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार को थम जायेगा.
समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकट के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. संघर्ष नीतीश के ही दूसरे प्रिय मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी से है. आइपीएस अधिकारी रहे किशोर कुणाल की बहू शांभवी राजग में लोजपा के टिकट पर दांव आजमा रहीं.
इसके पहले मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद , सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ पटना में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहेंगे.