बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में मॉडल डिग्री कॉलेज निर्माण में हो रही देरी पर कांग्रेस की बड़ी मांग, केंद्र और राज्य सरकार की लेट लतीफी पर जताई चिंता

गया में मॉडल डिग्री कॉलेज निर्माण में हो रही देरी पर कांग्रेस की बड़ी मांग, केंद्र और राज्य सरकार की लेट लतीफी पर जताई चिंता

GAYA: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी एवं बहुप्रतीक्षित योजना के अंतर्गत गया जिला के नीमचक बथानी अनुमंडल के खिजरसराय प्रखंड के नौडीहा गांव में 10 एकड़ में बन रहे मॉडल डिग्री का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराने तथा पढ़ाई शुरू कराने की मांग सरकार से किया है। इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, संघर्ष समिति के संजीत कुमार बकतरीया, वीरेंद्र कुमार वीरू, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार मौजूद थे। 

इन्होंने कहा कि सन 2006 में ही केंद्र की यूपीए सरकार ने देश में दर्जनों मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने के निर्णय के तहत बिहार में भी तीन अनुमंडल में डिग्री कॉलेज खोलने का फैसला हुआ था, जिसमें गया जिला का नीमचक बथानी अनुमंडल भी शामिल था। नेताओं ने कहा कि 2006 से कांग्रेस पार्टी के बैनर तले लगातार आन्दोलन के उपरांत 13 वर्षो बाद खिजरसराय के नौडीहा में राज्य सरकार द्वारा 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के चार वर्षो बाद 2023 के जून से निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

जिसमें प्रशासनिक भवन,  ऐकेडमिक भवन, हॉस्टल आदि 10 करोड़ की राशि से बन रहा है। नेताओं ने कहा कि गया जिला के बथानी अनुमंडल में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने से यहां के हज़ारों छात्रों को डिग्री की पढ़ाई हेतु 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जबकि यहां मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने हेतु 18 वर्षो पूर्व  ही केंद्र सरकार द्वारा घोषणा किया गया था।

नेताओं ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री,  शिक्षा मंत्री, से खिजरसराय के नौडीहा में बन रहे मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराने, तथा इस अनुमंडल के छात्रों की सुविधा हेतु अविलंब डिग्री की पढ़ाई तत्काल शुरू कराने की मांग किया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks