बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस महिला नेत्री के बयान -मंडी की बेटियों के क्या भाव हैं पर भड़की कंगना ने राहुल पर किया करारा हमला,कहा-मातृ शक्ति को खत्म करना चाहते हैं

कांग्रेस महिला नेत्री के बयान -मंडी की बेटियों के क्या भाव हैं पर भड़की कंगना ने राहुल पर किया करारा हमला,कहा-मातृ शक्ति को खत्म करना चाहते हैं

मंडी  : लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. शुक्रवार को उन्होंने मंडी में रोड शो किया. इसके बाद रैली में भाषण दिया. कंगना के रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ी.इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपलोगों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी। आप ये मत सोचिए कि कंगना हीरोइन है, स्टार है... कंपना आपकी बेटी है... मैं अपने भाई बहनों को, यहां सारे में रिश्तेदार हैं...

 रोड शो के दौरान कंगना ने जय श्री राम के नारे लगाए।.उनके साथ चल रहे लोग भी बार-बार जय श्री राम के नारे लगा रहे थे...मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत शुक्रवार को दिल्ली से वापस अपने घर पहुंची तो उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर और सरकाघाट सीमा पर बनोहा में भव्य स्वागत किया.

 यहां से उनके गांव भांभला तक एक रोड शो भी हुआ जिसमें हजारों लोग उमड़े. कंगना ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में वह बेस्ट करने की कोशिश करेंगी. अपने क्षेत्र के लोगों के लिए वह कोई हीरोइन नहीं हैं बल्कि उनकी बहन और बेटी है.

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कंगना ने  कहा कि वे कहते हैं कि हमने हिंदुओं की शक्ति को समाप्त करना है. क्या वे हम मातृ शक्ति को खत्म करना चाहते हैं. देखिए इसी बीच जब मुझे टिकट मिला तो वो कांग्रेस को हजम नहीं हुआ और इनकी एक महिला नेता कहती हैं कि मंडी की बेटियों के क्या भाव है.


Suggested News