धार्मिक भावनाओं को आहत कर उपद्रव की रची थी साजिश, व्हाट्सएप ग्रुप बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

धार्मिक भावनाओं को आहत कर उपद्रव की रची थी साजिश, व्हाट्सएप ग्रुप बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

DESK.धार्मिक भावनाओं को आहत कर उपद्रव फ़ैलाने की साजिश रचने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर के शास्त्रीनगर इलाके में एक धार्मिक ध्वज के कथित अपमान को लेकर पिछले रविवार को दो समूहों के बीच झड़प हुई थी। 

बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने अपने तकनीकी प्रकोष्ठ की मदद से पता लगाया कि कुछ लोगों ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।

कुमार के मुताबिक, पुलिस के तकनीकी प्रकोष्ठ ने उक्त व्हॉट्सएप ग्रुप की जांच की और ग्रुप के एडमिन और दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी जमशेदपुर के धतकीडीह हरिजन भाटी इलाके के निवासी हैं। कुमार के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के प्रयास में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है।


Find Us on Facebook

Trending News