तेलंगाना सीएम का विवादित बोल, शरद पवार को कहा पागल, चरम पर राजनीतिक पारा

तेलंगाना सीएम का विवादित बोल, शरद पवार को कहा पागल, चरम पर राजनीतिक पारा

दिल्ली-  साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले जहां नरेंद्र मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में और अपनी अब तक की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की तैयारी में लगी हुई है वहीं विपक्ष भी पूरी तैयारी कर रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को कांग्रेस गठबंधन के अलावा तीसरे मोर्चे की चुनौती से भी जूझना होगा. तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी बीआरएस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 119 में से 115 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. एनसीपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए केसीआर ने शरद पवार को पागल तक कहा. चंद्रशेखर राव के इस बयान पर राजनीति गरमा गई है.

केसीसीआर ने कहा कि वह एनसीपी और कांग्रेस दोनों को ही पागल समझते हैं. शरद पवार महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन में थे. के चंद्रशेखर राव ने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र गया तो शरद पवार मुझे भाजपा की टीम कहने लगे, 15 दिन के अंदर वह सीधे भाजपा सरकार में घुस गए, ऐसे लोगों को हम क्या कहेंगे? पागल.

राव ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पिराविकार यानी दलाल राज वापस आ जाएगा क्योंकि उन्होंने धरणी भूमि प्रबंधन प्रणाली को समाप्त करने का वादा किया है.तेलंगाना के सीएम ने कहा कि मेरा विश्वास कीजिए, बीआरएस एक बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार है' मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सूर्यपेट जिले में नगर पालिका के लिए 50 करोड़ रुपये, शेष चार नगर पालिकाओं के लिए 25 करोड़ रुपये, 475 पंचायतों के लिए 10 लाख रुपये, एक नया पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज भवन, खेल स्टेडियम और खेल स्कूल, आर एंड बी गेस्ट हाउस भवन और सड़कों के विकास का भी वादा किया.

राव के बयान  पर सियासी पारा चढ़ गया है. एनसीपी ने इसकी कड़ी शब्दों में आलोचना की है तो  कांग्रेस ने बयान की निंदा की है.

Find Us on Facebook

Trending News