बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू की बेटी का विवादित बयान, जन्म प्रमाणपत्र में पिता का नाम बदलवाओ "मैं हूं मोदी का परिवार" लिखने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी को दी गजब सलाह...

लालू की बेटी का विवादित बयान, जन्म प्रमाणपत्र में पिता का नाम बदलवाओ "मैं हूं मोदी का परिवार" लिखने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी को दी गजब सलाह...

PATNA: "मैं हूं मोदी का परिवार" बीते दिन सोशल मीडिया पर इस नारे की आंधी चली। खास से लेकर आम लोगों तक ने अपने अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित तमाम नेताओं ने अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिख लिया। वहीं इसको लेकर राजनीति मैदान में बीते दिन ही उतरी राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नाम के साथ फलाने की परिवार लिख देने से आप उनके परिवार नहीं बन जाएंगे बल्कि जन्मप्रमाण पत्र पर भी लिखवाना होता है। 

रोहिणी आचार्य की बीजेपी समर्थकों को सलाह

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "सिर्फ कहने - सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं - होगा कि "हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार", जन्म - प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा"। रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट ना सिर्फ पीएम मोदी बल्कि उन सभी नेताओं को अपने निशाने पर लिया है जिन्होंने मोदी का परिवार बताते हुए अपना प्रोफाइल चेंज किया है। उन्होंने सभी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि नाम के साथ ही ना लिखनाएं कि हम हैं फलाने के परिवार बल्कि जन्म-प्रमाण पत्र पर भी पिता के नाम की जगह उनका नाम लिखवा लें। 

कब शुरू हुआ परिवारवाद का विवाद

परिवारवाद को लेकर यह विवाद उस दिन शुरू हुआ जब डेढ़ साल के बाद पीएम मोदी बिहार दौरे पर आएं थे। पीएम मोदी 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में सभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। जिसे लेकर लालू यादव ने 3 मार्च को गांधी मैदान में आयोजित हुई जनविश्वास महारैली में पीएम पर परिवारवाद को लेकर बड़ा हमला बोला, " ये क्या है मोदी‘ अरे भाई तुम बताओ ना कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारबाद है। परिवार के लिए लड़ रहा है। तुम्हारे पास तो परिवार ही नहीं है।’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तो हिंदू भी नहीं है। मोदी की माताजी का जब निधन हुआ तो सबने देखा कि मोदी ने माँ की मौत के बाद भी बाल-दाढ़ी नहीं बनवाया।

पीएम ने विपक्ष के हमले को बनाया अपना हथियार

पीएम मोदी ने लालू यादव के इस बयान को उनके ही खिलाफ इस्तेमाल कर दिया है। पीएम ने 2019 की तरह ही 2024 में एक नारा दे दिया है, "मैं हूं मोदी का परिवार"। पीएम मोदी के इस नए नारे के बाद सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार का होड़ मच गया। खास से लेकर आम लोगों तक ने अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया है। जिसके बाद लालू यादव कहीं ना कहीं अपने ही बयान में फंस गए हैं। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 में "चौकीदार चोर है" बोल कर अपने ही पैरों में कुल्हारी मार ली थी। क्योंकि राहुल के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने "मैं हूं चौकीदार" का नारा दे दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर "मैं भी चौकीदार हूं" की आंधी आ गई थी।

 पीएम ने इस अंदाज में दिया विपक्ष को जबाव

दरअसल, तेलंगाना में आयोजित कार्यक्रम मेंं पीएम मोदी ने परिवारवाद के नाम पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।'

Suggested News