दिल्ली- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने हिन्दुओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं. जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की नारेबाजी करते हैं. यह बड़े शर्म की बात है. ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए.
अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे निकालना चाहती है तो पार्टी से निकाल दे, लेकिन पार्टी दफ्तर में मूर्तियां बिठाना डूब मरने जैसा है. अजीज कुरैशी ने कहाकि मुझे कोई डर नहीं, कि पार्टी मुझे निकाल देगी, उन्होंने कहा कि नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, गंगा मैया की जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हैं, पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बैठते हैं, ये शर्मनाक बात है.
कुरैशी ने आगे कहा कि हमें अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को आगे बढ़ाना है. जिस नेता को समाज ने आगे बढ़ाया है उसे समाज की तरफ भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के हर एक बुरे वक्त में साथ दें, लेकिन अक्सर होता यह है कि उनके जो रहनुमा होते हैं जब आगे बढ़ते हैं तो सबसे पहले अपने ही कौम के लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं, यह गलत है. कौम ने अगर आपको आगे बढ़ाया है तो आपको भी कौम का साथ देना चाहिए.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने तल्ख लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी शामिल है से मैं कहना चाहता हूं कि वह अच्छी तरह समझ ले मुसलमान आपका गुलाम नहीं है. जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए. मुसलमान क्यों वोट दे आपको? नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं, फिर क्यों वोट तो दे मुसलमान आपको.
उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस अल्पसंख्यक लोगों की बात नहीं मानेगी या उनके जटिल मुद्दों पर साथ नहीं देगी तो मुसलमान किसी के गुलाम नहीं है ना ही मुसलमान को किसी ने खरीदा है ,जो हमारा साथ देगा, हम उसको वोट देंगे. कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस को भी यह समझना होगा. अगर मुसलमान का वोट चाहिये तो मुसलमान का काम भी करना होगा. मुसलमानों के मुद्दों पर बोल बोलना होगा, उनका साथ देना होगा, उन्होंने देश की सभी पार्टियों आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज किसी का गुलाम नहीं है, कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीच-बीच में हिंदुत्व की बात करने लगती है, जो गलत है. जैसे कांग्रेस कार्यालय में पूजा करना, मूर्तियां स्थापित करना, जय श्री राम के नारे लगाना, यह नेहरू के सपने की हत्या है. करैशी ने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इससे दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा हूं.
बता दें मध्यप्रदेश के विदिशा की लटेरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी सहित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे. कुरैशी के बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गी है. तो वहीं मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव है विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में इस वक्त सियासत गरमाई हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता और यूपी-उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दिया तो इसपर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व राज्यपाल पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कुरैशी का वीडियो शेयर कर लिखा कि यह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व राज्यपाल कुरैशी साहब हैं, इसलिए कांग्रेस के लोगों को चुनावी हिंदू कहते हैं, बंटाधार और करप्शन नाथ यदि कहीं हो तो सुन लें.